Recent Comments

Facebook

Wednesday 28 March 2012

Lk alert ब्लैकबेरी हैंडसेटों के दाम घटे

नई दिल्ली : कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपने ब्लैकबेरी हैंडसेटों के दाम 26 पर्सेंट तक घटा दिए हैं। कंपनी का इरादा कीमत घटाकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है। इससे पहले रिम ने पिछले साल दिसंबर में अपने टैबलेट पीसी प्लेबुक के दाम घटाए थे।

रिम इंडिया के एमडी सुनील दत्त के मुताबिक हम चाहते हैं कि हमारे हैंडसेट ज्यादा से ज्यादा हाथों में दिखाई दें, इसलिए कीमतों में कटौती की जा रही है। कंपनी ने अपने एंट्री लेवल के मॉडल कर्व 8520 का दाम 18 प्रतिशत घटाकर 10,990 रुपये से 8,999 रुपये कर दिया है। वहीं, टॉर्च 9860 मॉडल के दाम 26 प्रतिशत घटाकर 29,990 रुपये से 21,990 रुपये कर दिया गया है। वहीं कर्व 9380 और कर्व 9360 का रिटेल प्राइस घटाकर 16,990 रुपये और 18,990 रुपये किया गया है। पहले इनके दाम क्रमश: 20,990 और 19,990 रुपये थे। 

Source  http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/12444921.cms
Add to Cart

1 comments:

Bro... I dunno Hindi, but thanx to G chrome translation... gr8 update, u alwayz rock...

Post a Comment